ग्राम बफरा में नहाते वक्त दोपहर 12 बजे घटी घटना
दो घंटे बाद पुलिस की मदद से निकला मृत मछुआरे का शव
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंचल की सबसे बड़ी नदी आमनेर में डूबने से मछुआरे की मौत हो गई. घटना खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बफरा की है जब मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे बफरा निवासी बिरसिंग निषाद पिता गोपाल निषाद उम्र 68 वर्ष आमनेर नदी में रोज की तरह नहाने के लिये गया हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में जा गिरा. नदी में पानी की गहराई अधिक होने के कारण तैराकी में अभ्यस्थ होने के बाद भी उम्र दराज मछुआरा खुद को नहीं बचा पाया और फेफड़ों में पानी चले जाने से उसकी वहीं मौत हो गई. नदी में एक घंटे बाद मछुआरे का शव नजर आने के बाद राहगीरों ने गांव में इसकी सूचना दी जिसके बाद सरपंच सहित ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और जालबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर तकरीबन 2 बजे मछुआरे के शव को नदी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने बताया कि नदी की गहराई में डूबने के कारण मृतक के फेफड़ों में पानी भर गया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है.