सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवरी के छात्र-छत्राओं का सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन ग्राम पंचायत आमदानी में किया गया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति व भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित थे वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद सदस्य डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी, ग्राम सरपंच श्रीमती पुष्पा मनीष ठाकुर, महामंत्री ज्ञानदास बंजारे, बैतल साहू, श्रीमती अनिता मैकल साहू उपस्थित थे. इस दौरान शिविर में उपस्थित छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
घम्मन साहू ने छात्र-छात्राओं व उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिये अनुभव प्रदान करना है और गांव में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा कर शिक्षा के लिये ग्रामीणो को प्रेरित करने के लिये प्रोत्साहित करना है. डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी ने युवाओं को अपने लक्ष्य लेकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया. एनएसएस सिविर के प्राभारी शिक्षक श्री टाण्डेकर एवं जयकुमार चंदेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कुशालचंद भाण्डेकर, शिक्षिका मनीषा मोहबे, सचिव भागबली वर्मा, रोजगार सहायिका श्रीमती रोहणी कोसरे, पूर्व सरपंच चतुर धनकर, पंचगण नीता यादव, सोनिया यादव, रज्जु वर्मा, बुधियारिन रजक, लता धुर्वे, पुनित यदु, उमेन्द्र यदु, सुकालु वर्मा, राजेश वर्मा, सेवक वर्मा व ईश्वर वर्मा सहित बड़ी सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.