आपसी रंजिश: युवक के गले में चलाया ब्लेड, थाने में रिपोर्ट दर्ज लेकिन आरोपी फरार

खैरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सर्रागोंदी में घटी घटना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से 4 किलो मीटर की दूरी में स्थित ग्राम सरागोंदी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर ब्लेड से हमला किया गया है। पीड़ित केलेश्वर कोसरे ने मामले की शिकायत खैरागढ़ थाने में की है। पीड़ित के अनुसार 24 अप्रैल की रात 9:30 बजे गांव के मित्र अजय साहू के चुलमाटी कार्यक्रम को गांव के श्याम किराना स्टोर के पास खड़े होकर देख रहा था। उसी समय चंद्रशेखर साहू (उर्फ गोलू साहू) पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगा और मां बहन की गाली देने लगा। जब पीड़ित ने उसे मना किया तो चंद्रशेखर साहू ने अपने पास रखे वस्तु से जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। जिससे पीड़ित के गले में चोट आ गई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी चंद्रशेखर साहू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291, 115 (2), 351 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित केलेश्वर कोसरे के गले में चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।