सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत कक्षा पहली से दसवीं तक अंग्रेजी माध्यम में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदन का स्कूटनी कर लिया गया है. उक्त सूची में पात्र एवं अपात्र विद्यार्थियों की सूचना का अवलोकन करने जनपद पंचायत कार्यालय तथा बख्शी स्कूल के सूचना पटल में सूची को चस्पा कर लिया गया है. सूची अवलोकन पश्चात किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति होने पर 18 जुलाई सोमवार की शाम 4 बजे तक आवदेन प्रस्तुत किया जा सकता है.
Advertisement
Check Also
Close
- कुलपति मांडवी सिंह को पितृशोक18/12/2022





