आत्मानंद में नौकरी दिलाने के नाम पर डीईओ का स्टेनो बनकर 70 हजार की वसूली की मांग

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपराध दर्ज कराने खैरागढ़ थाने में की शिकायत

उदय बुयान नामक व्यक्ति ऑनलाईन सूची देख अभ्यर्थियों से मांग रहा रूपये

मामले की जानकारी के बाद डीईओ ऑफिस से थाने में दी गई सूचना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नौकरी पक्की कराने के नाम पर एक शख्स बीते दो दिनों से अभ्यर्थियों को मोबाईल से कॉल कर रिश्वत की मांग कर रहा है. खुद को जिला शिक्षा अधिकारी का स्टेनो बताकर शख्स बेखौफ 70 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है, एवज में नौकरी लगाने की गारंटी भी दे रहा है. बीते दो दिनों से अलग-अलग अभ्यर्थियों के मोबाईल फोन पर उदय बुयान नाम का शख्स रिश्वत के रूपये बटोरने सक्रिय है और बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट नंबर 004610110013521 व आईएफएससी कोड बीकेआईडी0009303 को व्हाट्सअप नंबर मेंं भेजकर रूपयों की मांग कर रहा है. गनिमत अब तक किसी अभ्यर्थी ने रूपये की मांग करने वाले उदय को रकम नहीं दी है और मामले की जानकारी बुधवार की दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मिली जिसके बाद डीईओ ने मामले को संज्ञान में लेकर खैरागढ़ पुलिस थाने में आरोपी उदय के विरूद्ध लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. डीईओ ऑफिस में पदस्थ लेखापाल अभिलेख सिंह सहित कर्मचारियों ने खैरागढ़ थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स अभ्यर्थियों से 70 हजार रूपये की मांग कर रहा है तथा नौकरी पक्की कराने बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते में फौरन रकम डालने दबाव बना रहा है. पाठकों को बता दे कि हाल ही में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में संचालित आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 14 जून को ही दावा आपत्ति की तिथि समाप्त हुई है और सूची ऑनलाईन शिक्षा विभाग के वेबसाइट में डाली गई है जिसे देखकर व दिमागी कसरत के साथ आरोपी शख्स भोलेभाले अभ्यर्थियों को अपना शिकार बनाने की फिराक में है. बताया जा रहा है कि आरोपी झारखंड के जामतरा इलाके का रहने वाला है जो साइबर फ्रॉड के लिये देशभर में मशहूर हो चुका है. बहरहाल अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है कि कोई भी इस तरह के फर्जी कॉल व नौकरी लगाने के झांसे में न आये.

नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले उदय नामक व्यक्ति के विरूद्ध खैरागढ़ थाने में लिखित में शिकायत दी गई है, नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है. कोई भी अभ्यर्थी किसी के भी झांसे या बहलावे में न आये.
केव्ही राव, डीईओ केसीजी

डीईओ ऑफिस से मामले की शिकायत प्राप्त हुई है, सायबर सेल के माध्यम से मामले को संज्ञान में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है.
राजेश देवदास, टीआई खैरागढ़

Exit mobile version