धर्मसेवा के क्षेत्र में कायस्थ समाज ने की पहल

भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने प्याऊ घर का किया शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भीषण गर्मी से सूखे कंठों को राहत देने के लिये शीतल जल उपलब्ध कराया जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता। भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने गुरुवार की सुबह जिला कायस्थ समाज खैरागढ़ द्वारा नगर के नया बस स्टैंड में सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ कर धर्म और सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कायस्थ समाज के संरक्षक कैलाश श्रीवास्तव, अमिताभ बख्शी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव व उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने चित्रगुप्त भगवान का पूजन अर्चन कर प्याऊ घर का विधिवत शुभारंभ कर ठंडा शीतल जल ग्रहण किया और समाज द्वारा जनकल्याण के लिये किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सचिव संदीप दास वैष्णव, कायस्थ समाज के अजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, नवदीप श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव, विप्लव श्रीवास्तव व वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष चावड़ा, राजू अग्रवाल, पत्रकार राजेंद्र चंदेल सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के नागरिक उपस्थित रहे।