आत्मनिर्भर अभियान के तहत इतवारी बाजार के शीतला माता मंदिर परिसर में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वच्छता ही सेवा है के संकल्प को साकार करते हुए आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान और नगर पालिका खैरागढ़ के संयुक्त प्रयासों से इतवारी बाजार स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और परिसर की सामूहिक सहभागिता के साथ सफाई की गई।

ज्ञात हो कि बीते 26 जुलाई को आई भीषण बाढ़ के कारण मंदिर परिसर में भारी मात्रा में कीचड़ और मलबा जमा हो गया था। अभियान के दौरान झाड़ियों व खरपतवार की सफाई के साथ-साथ लगभग चार वाहनों में मलबा व कचरा बाहर निकाला गया। सफाई के बाद आत्मनिर्भर अभियान के सेवाभावी सदस्यों ने मंदिर परिसर को और सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण, रंग-रोगन और साज-सज्जा का संकल्प लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से मंदिर परिसर की सफाई एक बड़ा कदम है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा वहीं अभियान के वरिष्ठ स्वच्छतादूत समसूल होदा खान ने कहा कि बारिश के बाद मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई सफाई एक सकारात्मक पहल है आगे भी जन-जागरूकता लाने ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, पार्षद चंद्रशेखर यादव, नंद चंद्राकर, अजय जैन, रूपेंद्र रजक, समाजसेवी विकेश गुप्ता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक, नीलिमा गोस्वामी, व्यापारी मोटवानी, आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान के सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम बागड़े, समसुल होदा खान, अनुराग शाँति तुरे, ऋषिदीप सिंह, मनोहर चंदेल, वंदना टांडेकर, नीलम राजपूत, अमीन मेमन, साकेत श्रीवास्तव, ज़हीन खान नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल ठाकुर, उपअभियंता शाहबाज खान, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज शुक्ला, सहा.राजस्व निरीक्षक राजेश तिवारी, नीरज सिंह, पीयूष यदु, अंकुर सिंह, आशीष तिवारी, संजय यादव, संजय चौहान, उत्कर्ष यदु, कर्मचारीगण टोडर सिंह, पंचलाल डग्गर, विनय जोशी, विकास जोशी, आशीष टंडन, झनक बारले, रामसुख भारती, योगेश जोशी, नरेंद्र टंडन, कृष्ण यादव सहित खैरागढ़ के स्वच्छतादूत उपस्थित रहे।

Exit mobile version