आठ सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका
हड़ताल से आंगनबाड़ियों में लगा ताला कामकाज रहा प्रभावित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की हड़ताल से जिले भर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताले लटकते रहे। जिले के 3 सौ से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र पूरी तरह बंद रहे। जिला मुख्यालय पहुँची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने इस दौरान एसडीएम कार्यालय के बाजू में धरना प्रदर्शन कर केन्द्र और राज्य सरकार से अपनी वाजिब मांगों को पूरा करने जमकर नारे बाजी कर अपना हक मांगा। जिले भर से जुटी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने एसडीएम टंकेश्वर साहू को अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष श्रीमती लता तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में संघ ने कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को नियमित करने, नियमितीकरण किये जाने तक वेतनमान में बढ़ोतरी किये जाने, सहायिकाओं को 85 फीसदी लाभ देने, सेवानिवृति पर कार्यकर्ता और सहायिका को मासिक पेंशन और एक मुश्त राशि देने, मानदेय को महंगाई भत्ता से जोड़कर लाभ देने, शासकीय कर्मियों की तरह समूह बीमा योजना लागू करने, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के आकस्मिक निधन पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर सहायिका और सुपरवाइजरों के रिक्त पदों पर कार्यकर्ताओं को बिना उम्र बंधन परीक्षा के शत-प्रतिशत पदोन्नति देने और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस सिलेंडर, और रिफलिंग की व्यवस्था करने की मांग दोहराई।