आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पटवारी संघ प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं. पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कांडे, खैरागढ़ तहसील अध्यक्ष सफीर अहमद खान, छुईखदान अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, गंडई अध्यक्ष शिवलाल टंडन व साल्हेवारा अध्यक्ष नवजोत सिंह भाटिया सहित पटवारियों ने बताया कि आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंै जिसमें वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करते हुये वेतन में बढ़ोत्तरी करने, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार का भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो, पटवारी भर्ती के लिये योग्यता स्नातक हो, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो तथा बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज न हो. इन मांगों को पूरी करने पटवारियों ने हड़ताल शुरू की है. पटवारियों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वे इन मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और पटवारियों को उनकी मांगों से वंचित रखा गया है.

Exit mobile version