आटोनामक बॉडी नथेला फ़ोर्स एकेडमी में पुलिस और अग्निवीर भर्ती की कराई जा रही तैयारी

सत्यमेव न्यूज/बाज़ार अतरिया. खैरागढ़ के बाजार अतरिया स्तिथ आटोनामक बॉडी नथेला फ़ोर्स एकेडमी में पुलिस भर्ती और अग्निवीर भर्ती के लिए बच्चों की तैयारी चल रही है. इस एकेडमी के शुरू होने के पाँच साल बाद, अब तक दर्जनों युवाओं को चयन का मौका मिला है. वर्तमान में पुलिस और अग्निवीर भर्ती के लिए निशुल्क अभ्यास भी कराया जा रहा है जिसमें आसपास के गाँवों के बच्चे ही नहीं, बल्कि दूरदराज के बच्चे भी शामिल हो रहे हैं.

एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को पुलिस और सेना में रोजगार प्रदान करना है. एकेडमी के संस्थापकों ने बताया है कि उनका मकसद यह है कि ग्रामीण युवा नई ऊचाइयों को प्राप्त कर सकें. हाल ही में इस एकेडमी से आधा दर्जन बच्चों को अग्निवीर में चयन मिला है. जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. एकेडमी के संचालक, बैद्नाथ वर्मा और दिनेश साहू ने बताया कि इस ग्राउंड पर बच्चों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शुरुआत में लगभग सौ बच्चे आते थे. जो अब दो दर्जन से अधिक बच्चे रोजाना प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं.

Exit mobile version