आज हड़ताल पर रहेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच (छ.ग.) एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर में 19 सितंबर 2025 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएँ सामूहिक अवकाश पर रहेंगी। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती लता तिवारी ने बताया कि संगठन की लम्बित मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। प्रांतीय स्तर पर यह आंदोलन तुता नया रायपुर में होगा। जिले की सभी कार्यकर्ता-सहायिकाएँ इसमें शामिल होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक शासन हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल के दिन आंगनबाड़ी केन्द्र की सभी गतिविधियाँ पूरी तरह बंद रहेंगी।

Exit mobile version