राजनांदगांव
आज अमलीडीह में एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.15 अमलीडीह खुर्द में संत शिरोमणीय गुरू घासीदास बाबा की 266वीं जयंती अवसर पर एक दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है.

वार्ड पार्षद व पालिका में सभापति शत्रुहन धृतलहरे ने बताया कि शुक्रवार 23 दिसंबर को वार्ड के मंच में पंथी नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जहां अंर्तजिला सहित आसपास के पंथी नृत्य दल सम्मिलित होंगे. प्रथम पुरस्कार 7001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5001 रूपये व तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये दिया जायेगा इसी क्रम में महिला वर्ग से भी पुरस्कार रखे गये हैं वहीं सात्वना सहित अन्य पुरस्कार भी प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा.