Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

आज से होली शुरू जिले में अच्छे कारोबार की उम्मीद, दुकाने सजकर तैयार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आज से होली का मदमस्त पारंपरिक पर्व शुरू हो रहा है जिसे लेकर जिले में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। होली को लेकर जिले में दुकाने सज-धज कर तैयार है। खासतौर पर होली को लेकर रंग-गुलाल, पिचकारी व मुखौटों की मांग ज्यादा है वहीं मिठाइयों के अलावा बतासा माला और टॉपियों की भी बिक्री खूब हो रही है। बता दे कि जिला मुख्यालय खैरागढ़ के बाजार से लेकर छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, पांडादाह, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह, जालबांधा, बाजार अतरिया, उदयपुर, दनिया-बुंदेली सहित गांव की गलियों तक होली के लिये दुकान सजी हुई है। होली को लेकर बच्चों और युवाओं को पिचकारी, भूत-परैत और जानवरों का मुखौटा, मैजिक गुलाल, गन व इंडियन पिचकारियां बाजार की दुकानों पर सज चुकी है। कहीं-कहीं चाइनीस सामान भी बिक रहे हैं लेकिन लोग अब चाइनीस आइटम लेने से बच रहे हैं। हाल के वर्षों में केमिकल युक्त चीजों से दूर हर्बल रंग और हर्बल-गुलाल की बिक्री बढ़ी हैं। होली की खरीदारी को लेकर लोग अभी से ही काफी उत्साहित हैं। इसका अंदाजा नगर में सजी रंग-गुलाल की दुकानों पर हो रही खरीदारी से लगाया जा सकता है। लोग साधारण और केमिकल-मुक्त गुलाल की जगह पर बिना केमिकल के नेचुरल गुलाल अधिक खरीद रहे हैं। बाजार में कार्टून वाले मास्क बच्चों की बनी पहली पसंद बने हुये है वहीं संगीत नगरी के ईतवारी बाजार, गोल बाजार, राजीव चौक, बक्शी मार्ग, टैम्पो स्टैंड, दाऊचौरा स्थित दुकानों में बच्चों के लिये कार्टून कैरेक्टर वाले रंग-बिरंगे मास्क सज चुका है। दुकानदारों द्वारा छोटा भीम, एवेंजर, स्पाइडर मैन, हल्क और घोस्ट, बार्बी डॉल्स, मोनो फिश, आयरन मैन, बैटमैन, रोबोट, कैप्टन अमेरिका वाले मास्क मुख्य हैं। इसकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक है। इसके अलावे बाजार में कलरफुल फॉग भी मिल रहा है इसमें एक या दो रंगों में नहीं बल्कि पूरे सात रंगों के साथ एक साथ उड़ता है। युवाओं में इस कलरफुल फॉग की भी काफी डिमांड है। सूखी होली खेलने वालों के लिये भी होली के अलग-अलग आइटम विशेष तौर पर मंगवाये गये हैं। दुकान संचालकों ने बताया कि बाजार में स्नो स्प्रे व कलर क्लाउड भी बेहद खास है। 250 एमएल व 350 एमएल का स्नो स्प्रे है, जिसकी कीमत 50-250 रुपये तक है जबकि, कलर क्लाउड की कीमत 1500- 2500 रुपये है। होली का सामान बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि कलर मैजिक माइटी, बैग पिचकारी, रंग बिरंगे नकली बाल, डिजनाइनर और चमक दमक से भरी टोपियां, पीठ पर टांगने वाला रंगों से भरा बैग, तरह- तरह के बैलून आदि मौजूद है जो खरीदारों को आकर्षित कर रहा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि होलिका दहन के दिन सामानों की अच्छी बिक्री होगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page