आज से रसोईया संघ ब्लॉक स्तरीय हड़ताल पर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. रसोईया संघ के पदाधिकारी टीकम कोठले, निर्मलदास साहू, गनपत वर्मा, गोपाल मानिकपुरी, सुकवारो पटेल, सीमा, हेमिन, बिमला, साधना, लीला, पुष्पा, केजूराम, गुलाबचंद, प्रमिला व रमा सहित सदस्यों ने बताया कि रसोईयों का नियमितीकरण करने, रसोईयों को कलेक्टर दर पर मानदेय प्रदान करने तथा रसोईयों को निकालकर बाहर करना बंद किये जाने को लेकर रसोईया संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी सूचना जिलाधीश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से राज् य शासन व केन्द्र शासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है जिससे आहत होकर प्रदेश के सभी जिले के कर्मचारी ब्लॉक स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

Exit mobile version