स्वास्थ्य मेला शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे निःशुल्क परामर्श
शिविर में प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद
स्वास्थ्य विभाग ने जरूरतमंद लोगों से शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है.
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य मेला में उपस्थित रहेंगे
खैरागढ़. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत इस योजना के बेहतर प्रचार प्रसार को लेकर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इसी के तहत शुक्रवार 7 अक्टूबर को स्थानीय सिविल अस्पताल खैरागढ़ में विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को सिविल अस्पताल में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन संपन्न होगा. इस स्वास्थ्य मेला ( शिविर ) में प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजीता पारख, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिमेश गांधी व अस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य चंदेल विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे और जरूरतमंद मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान करेंगे. स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ की टीम ने क्षेत्रवासियों से इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला शिविर में आकर स्वास्थ्य सुविधा लेने की अपील की है.