आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा, केसीजी में किसानों की समस्याओं को लेकर होगा किसान महासम्मेलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में धान खरीदी के दौरान टोकन वितरण में अव्यवस्था, बढ़ते बिजली बिल, जमीन रजिस्ट्री शुल्क में हुई भारी वृद्धि तथा किसानों को भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा न मिलने जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस संगठन द्वारा जिला स्तरीय किसान महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आमसभा 8 दिसंबर 2025, सोमवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस भवन प्रांगण छुईखदान में सम्पन्न होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू व जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने बताया कि किसानों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तय करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश एवं जिले के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल शामिल होंगे।

उनके साथ खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल, पूर्व केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, नगर पंचायत छुईखदान अध्यक्ष श्रीमती नम्रता गिरिराज किशोर दास, नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी सिंह और श्रीमती निर्मला विजय वर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण रामकुमार पटेल, भिज्ञेश यादव, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप गोल्डी तथा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी सहित महिला कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ, जनपद सदस्य, पार्षद एवं जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। आयोजकों ने जिले के सभी किसानों एवं पार्टी पदाधिकारियों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर किसानों की आवाज को मजबूत करने की अपील की है।

Exit mobile version