सत्यमेव न्यूज/रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में क्राइम का ग्राफ बीते कुछ सालों में तेजी बढ़ा है. आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में कल देर रात भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सबसे अहम बात ये है कि ये घटना पॉश इलाका वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में हुई. फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विकास अग्रवाल और रोहित तोमर के बीच पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीती रात हाईपर क्लब में दोनों आमने सामने आ गए। दोनों अपने ही तेवर में थे, लेकिन यहां रोहित ने विकास का रास्ता रोक लिया और पुराना हिसाब बराबर करने की बात कही. दोनों के बीच पहले तो तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन बाद में दोनों उग्र हो गए.
इस दौरान रोहित के साथियों ने विकास अग्रवाल की फॉरच्यूनर कार में तोड़फोड़ कर दी. अपनी कार में तोड़फोड़ करते देख विकास का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिया. विकास ने आव देखा ने ताव सीधे फायरिंग कर दी. गनीमत है कि विकास की बंदूक से निकली गोली किसी को नहीं लगी. लेकिन फायरिंग के बाद क्लब में हड़कंप मच गया और पार्टी बंद कर दी गई वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इसके बाद तेलीबांधा थाना में दोनो पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विकास अग्रवाल की लाइसेंसी पिस्टल और एक यूज और एक जिंदा कारतूस जब्त कर लिया है. फिलहाल कारोबारी विकास अग्रवाल और रोहित तोमर समेत रोहित का साथी सारंग मंधान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.