
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गंगाधर कांवड़ यात्रा समिति खैरागढ़ के तत्वावधान में आगामी सोमवार 4 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 9 बजे नर्मदा कुंड ग्राम मुस्का से प्रारंभ होकर प्राचीन खांडेश्वर महादेव मंदिर कोड़े़नवागांव तक पहुंचेगी। यात्रा का मार्ग मुस्का, दाउचौरा, बस स्टैंड, पुलिस थाना, सिविल लाइन, खम्हरिया होते हुए कोडे़नवागांव तक निर्धारित किया गया है। रास्ते भर श्रद्धालु “बोल बम” के जयघोष के साथ भक्ति में लीन रहेंगे। आयोजन समिति से जुड़े समाजसेवी गोरेलाल वर्मा ने बताया कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। समिति के सभी सदस्य यात्रा को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मार्ग पर स्वच्छता, जल सेवा, एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से यात्रा में भाग लेने की अपील की है।