आज जिला पंचायत की 10 में से 5 सीटों पर होगा मतदान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में छुईखदान विकासखंड अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत व पंच-सरपंच का चुनाव संपन्न होगा। चुनाव संपन्न कराने रविवार 16 फरवरी को मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हें मतदान केन्द्रों के लिये रवाना कर दिया गया है। सोमवार 17 फरवरी को छुईखदान विकासखंड में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। ज्ञात हो कि नवीन जिला केसीजी को 10 जिला पंचायत सीट में विभक्त किया गया है जिसमें से 5 सीट छुईखदान ब्लॉक तथा 5 सीट खैरागढ़ ब्लॉक में है। ऐसे में सोमवार 17 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में जिले के 5 जिला पंचायत सीट में चुनाव संपन्न हो जायेगा। चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार 18 फरवरी को मतगणना कर परिणाम भी घोषित किया जाना है, ऐसे में चुनाव के दूसरे दिन ही जिला पंचायत के इन 5 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा।

जिला पंचायत के 5 सीटों में होने वाले चुनाव में 23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिला पंचायत के क्षेत्र क्र.01 साल्हेवारा में हेमलता मंडावी व केकती राजेन्द्र मेरावी, क्षेत्र क्र.02 पैलीमेटा में निर्मला विजय वर्मा, परमेश्वरी कमल सिन्हा, गीता टांडेकर, ज्योति संतोष साहू, कांता मितराम साहू, किरण पुखराज सिन्हा, मंद्रिका मरकाम व सेरेना नगपुरे, क्षेत्र क्र.03 कटंगी में कविता योगेश जंघेल, कुंवरिया बाई पटेल व प्रियंका खम्हन ताम्रकार, क्षेत्र क्र.04 भुरभुसी में नेता विक्रांत सिंह, शत्रुहन मन्नू चंदेल, ज्ञानेन्द्र देवराज जंघेल, अजय वर्मा तथा क्षेत्र क्र.05 उदयपुर में गुलशन तिवारी, ललित चोपड़ा, कामदेव जंघेल, फत्तूराम गंगबोईर, देवराज चंदेल, बिरेन्द्र वर्मा में से कौन जिला पंचायत जा पायेगा इसका फैसला हो जायेगा वहीं छुईखदान जनपद की 25 सीटों के साथ 107 ग्राम पंचायतों के लिये भी चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। जनपद पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार (कृतबांस) के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजू सिंह चंदेल (पथर्रा) एवं भाजपा से संतन साहू (ठाकुरटोला), सुधीर गोलछा (उदान) व पूरन जंघेल (बोरई) के भी भाग्य का फैसला होगा।

Exit mobile version