कर्मचारियों के पुन: हड़ताल से फिर सुना हुआ प्रशासनिक कार्यालय

कार्यालय बंद होने से नागरिक परेशान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर ब्लॉक के कर्मचारियों ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के हड़ताल के बाद पुन: प्रशासनिक कार्यालयों में सन्नाटा छा गया है. एसडीएक कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय व नगर पालिका सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बाद प्रशासनिक कामकाज ठप हो चुका है. प्रशासनिक कामकाज के लिये कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को मायुश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. नगर पालिका के मुख्य द्वार में छग स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ हड़ताल का बैनर लगाकर दरवाजा बंद कर दिया गया है जिसके कारण अब अपनी समस्या लेकर पालिका पहुंचने वाले नगरवासी नगर पालिका के बाहर से ही वापस लौट रहे हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले भी छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के द्वारा पांच दिवसीय हड़ताल प्रांतीय स्तर पर की जा चुकी है लेकिन शासन स्तर से उचित व सार्थक जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारी एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर रूख किये हैं.
यह खबर भी पढ़े………शासकीय कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन