आजादी के बाद से अब तक पक्का नहीं हुआ पाटा से गाड़ाडीह पहुंच मार्ग
विमल बोरकर / हर्षवर्धन रामटेके 7389394927, 8817945558
बोल्डरयुक्त सडक़ पर आवागमन करने ग्रामीण मजबूर
बरसात में कीचड़ के चलते लोगों को होती है परेशानी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी के बाद से अब तक वनांचल ग्राम पाटा से गाड़ाडीह पहुंच मार्ग पक्का नहीं हो पाया है जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. सडक़ निर्माण के लिये सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो पायी है. ज्ञात हो कि वनांचल स्थित ग्राम पंचायत गातापार के आश्रित ग्राम पाटा से गाड़ाडीह पहुंच मार्ग की दूरी लगभग 2 किमी है जहां से रोजाना ग्रामीण आवागमन करते हैं.
धान खरीदी के दौरान पाटा के ग्रामीण इसी मार्ग से अपना धान विक्रय करने समिति ले जाते हैं लेकिन सडक़ की बदहाल स्थिति के चलते उन्हें आवागमन करने में भारी परेशानी होती है. थंड व गर्मी का मौसम जैसे-तैसे बीत जाता है लेकिन बरसात के मौसम में सडक़ की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा रहता रहता है और सडक़ दलदल में तब्दिल हो जाता है जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी रहती है. लगभग 20 साल पहले रोड का निर्माण हुआ था, पुराना मार्ग होने के चलते सकरा हो चुका है जहां चार पहिया वाहन के चलने से विपरीत दिशा से आने वालों को भी जगह देने में परेशानी होती है, ऐसे में सडक़ का निर्माण अति आवश्यक हो चुका है.
धान विक्रय करने समिति ले जाने में होती है परेशानी
सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन वर्मा ने बताया कि पहले धान खरीदी केन्द्र गांव से लगा हुआ था जिसके चलते किसानों को धान बेचने में परेशानी नहीं होती थी लेकिन विगत 4 साल पहले धान खरीदी केन्द्र को गांव से 2 किमी दूर स्थानांतरित कर दिया गया है जहां पहुंचने के लिये केवल एक ही मार्ग है जो भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है. सडक़ खराब होने के कारण किसानों को समिति तक धान ले जाने में काफी समस्या उत्पन्न होती है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली है.
मुख्यमंत्री सहित स्थानीय नेताओं से कई बार कर चुके हैं मांग
सडक़ निर्माण को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि मार्ग निर्माण के लिये वे मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं वहीं विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन देकर मार्ग निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. जनप्रतिनिधियों द्वारा शहरों तथा आसपास के गांवों का विकास कर वाहवाही लूटी जाती है लेकिन वनांचल क्षेत्र के लोग आज भी बिजली, पानी व सडक़ के लिये तरस रहे हैं जिनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. पाटा से गाड़ाडीह जाने के लिये एक ही मार्ग है जो आज भी अपने विकास के लिये तरस रहा है.
सडक़ निर्माण के लिये मुख्यमंत्री सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन मार्ग निर्माण के लिये किसी ने भी सार्थक पहल नहीं की है.
जयंती वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत गातापार नाका
मामले की जानकारी नहीं है, सडक़ का मौका-मुआयना कर आगे की कार्यवाही की जायेगी. सडक़ अत्यधिक जर्जर होता तो जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.