Advertisement
KCG

आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड़ में पुलिस मोटर सायकल चोरी करने वाले शातीर चोर को साल्हेवारा पुलिस ने धर दबोचा

मोटर सायकल चोरी के तीन प्रकरणो में लिप्त फरार था गिरफ्त में आया आरोपी न्यायायिक अभिरक्षा में आरोपी को भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में आचार संहिता लगते ही साल्हेवारा पुलिस एक्शन मोड में है और लगातार असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में जिले में आचार संहिता लगते ही असामाजिक तत्वो के उपर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर 12 अक्टूबर को मोटर सायकल चोरी के 03 प्रकरण अपराध क्रमांक 16/2023, 19/2023 एवं 37/2023 धारा 379 भादवि के फरार आरोपी पल्टू राम धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे 24 साल निवासी दरबानटोला थाना मोहगाॅव जिला केसीजी को साल्हेवारा में धर दबोचा गया, जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा थाना साल्हेवारा के अन्तर्राज्यीय सीमा आबकारी चेक पोस्ट के पास नियम विरूद्ध चल रहे छोटी बड़ी 10 गाड़ियो के पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई और 3000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई, इस दौरान यातायात के नियमो के संबंध में स्पष्ट जानकारी भी दी गई.
चखना दुकानों पर की गई कार्यवाही
पुलिस ने चखना दुकान में शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया कराने वाले के विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा 36 (सी) के तहत एक प्रकरण में कार्यवाही की तथा वाद-विवाद कर शांतिभंग करने वाले व्यक्तियों पर 02 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107,116(3) जाफौ के तहत कार्यवाही भी की गई. सालेवारा थाना प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार थाना साल्हेवारा की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page