आचार संहिता में एक्शन मोड में केसीजी पुलिस, 24 साल पुराने मामले में फरार वारंटी को भेजा गया जेल

एसपी अंकिता शर्मा के प्रयासों से निबट रहे सालों पुराने आपराधिक मामले

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की सक्रियता से नवगठित खैरागढ़ जिले में वर्षों पुराने आपराधिक मामले निबट रहे हैं. सुश्री शर्मा के द्वारा स्थायी वांरटी टीम बनाकर लगातार लंबित मामलों में अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही हैं. इसी तारतम्य में पुराने से पुराने आपराधिक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं. रविवार को खैरागढ़ पुलिस ने 24 वर्ष पहले वन अधिनियम के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं. जानकारी अनुसार 1997 के आरोपी नसरुद्दीन कुरैशी पिता बदरुद्दीन कुरैशी उम्र 53 साल निवासी केलाबाड़ी दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला-दुर्ग के द्वारा 24 साल पहले वन अधिनियम के मामले से फरार था. पुलिस की स्थायी वारंटी टीम को सूचना मिली कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठिकाना बदलकर रह रहा है, जिसके बाद सूचना के आधार पर तत्काल टीम के द्वारा स्थायी वारंटी आरोपी को घेराबंदी कर केलाबाड़ी से पकड़ा गया एवं खैरागढ़ न्यायालय में पेश किया गया है.

Exit mobile version