अपराध
आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कोपेभाठा गंडई में आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हुये आरोपी को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 3 नवंबर को प्रार्थिया राजकुमारी कलार पति गणेश कलार उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.07 दुकाला चौक कोपेभाठा गंडई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 नवंबर की रात्रि 11 बजे शेखर राजपूत उसके घर के दरवाजे को खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपी दीवार फांदकर उसके घर परछी के कवेलू में आग लगाकर भाग निकला. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धा.
