आकाशवाणी की टॉप ग्रेट कलाकार बनी डॉ.साधना

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सुगम संगीत गायिका डॉ.साधना रहाटगाँवकर को आकाशवाणी से टॉप ग्रेट की उपाधि प्रदान की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर आकाशवाणी दिल्ली ने ग़ज़ल गायन के क्षेत्र में साधना को चयनित किया है. उक्ताशय के लिए साधना ने आकाशवाणी रायपुर से परीक्षा दिलाई थी. गौरतलब है कि साधना ने अपने दिवंगत पिता बसंत रहाटगाँवकर से प्रेरणा लेकर संगीत शिक्षक स्व.एनबी लोणारे, पं.भगवान प्रसाद शर्मा, पं.मुखर्जी, गुरु मूलचंद जैन एवं श्रीमती ए रहीम से अपनी तालीम पूरी की वहीं साधना ने इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ के हिंदी विभाग से प्रो.डॉ. मृदुला शुक्ला के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. सुगम संगीत के क्षेत्र में खैरागढ़ सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली डॉ. साधना आईसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) की नामित कलाकार भी है और वर्तमान में शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में सहा.प्राध्यापक हिंदी के पद पर कार्यरत है. उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Exit mobile version