विद्युत सज्जा से उकेरा गया है राम राज्य और अयोध्या की छवि का मनोरम दृश्य
विगत 37 वर्षों से बस स्टैंड में प्रति वर्ष स्थापित की जा रही भगवान गणेश की प्रतिमा
बस स्टैंड में छोटे स्वरूप में प्रारंभ हुये गणेश उत्सव ने अब ले लिया है विशाल रूप
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. गणेश उत्सव के दौरान जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड में स्थापित नवयुवा उत्सव समिति के भगवान गणेश का पंडाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिलेभर के श्रद्धालुओं सहित बस स्टैंड पहुंचने वाले यात्री बस स्टैंड में विराजित भगवान गणेश के भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा को देखकर आनंदित हो रहे हैं। बता दे कि यहां भगवान श्रीराम और भक्त शिरोमणी भगवान हनुमान के चित्र के साथ ही राम राज्य और अयोध्या की छवि का मनोरम दृश्य विद्युत सज्जा के साथ उकेरा गया है जिसे देखने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की यहां भीड़ उमड़ रही है।
विगत 37 वर्षों से यहां विराजित हो रहे गणपति बप्पा
गणेश उत्सव पर्व के दौरान वैसे तो खैरागढ़ में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजित होती हैं लेकिन विगत 37 वर्षों से यहां प्रतिवर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा एकता व सद्भावना के भाव के साथ स्थापित किया जा रहा है। बस स्टैंड में कार्यरत विभिन्न यात्री बसों के कर्मचारियों सहित वाहन मालिक व बस स्टैंड के व्यवसायी चंदा एकत्र कर हर साल यहां गणेश उत्सव का आयोजन करते हैं। इस वर्ष विशेषतौर पर भगवान गणेश के पंडाल को राम राज्य की कल्पना के साथ स्वरूप प्रदान किया गया है जहां अयोध्या के श्रीराम मंदिर के साथ भगवान राम व हनुमान के रूप को विद्युत सज्जा के साथ विशेषतौर पर विशाल रूप में चित्रित किया गया है। ज्ञात हो कि विगत 37 वर्ष पहले बस स्टैंड में डेली नीड्स व परचून की दुकान चलाने वाले सुरेश पटेल व बस स्टैंड में निरीक्षक का कार्य करने वाले मंजीत सिंह ने मोहल्लेवासियों के साथ यहां नवयुवा उत्सव समिति के नाम से गणेश उत्सव की शुरूआत की थी तब बेहद छोटे स्वरूप से यहां गणेश उत्सव मनाया जाता था लेकिन समय के साथ यहां निवासरत लोगों की एकता व सद्भावना ने इसे एक बड़ा स्वरूप प्रदान किया है।