आईपीएल की तर्ज पर खैरागढ़ सुपर लीग का हुआ समापन, महाशक्ति सेना बनी विजेता

पूरे 11 दिन चला खैरागढ़ में क्रिकेट का रोमांच
117 युवा क्रिकेट खिलाड़ी हुये प्रतियोगिता में शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के ऐतिहासिक फतेह मैदान में दुधिया रोशनी और कड़कड़ती ठंड के बीच खेल प्रतिभाओं को एक नया आयाम मिला. खैरागढ़ सुपर लीग प्रतियोगिता में आईपीएल की तर्ज पर 9 फ्रेंचाइजी के करीब 117 किक्रेट खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. खैरागढ़ में जनता ने 11 दिन तक चले रोमांचक मैचों का लुत्फ लिया. खैरागढ़ सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में महाशक्ति सेना ने बाजी मारी वहीं दूसरे स्थान पर गली गुरूस की टीम रही जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. मार्निंग क्रिकेट क्लब खैरागढ़ के तत्वावधान में पहली बार हुये इस गैर राजनीतिक आयोजन से रात्रिकालीन क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसका जनता के बीच बेहतर संदेश गया और संगीत नगरी के सैकड़ों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला. इस पूरे आयोजन में 9 फ्रेचाइजी ने हिस्सा लिया. इन फ्रेचांइजी को नगर के व्यावसायी, पूर्व खिलाड़ी, खेल प्रेमियों ने खरीदा. इस अभिनव प्रयास का असर यह हुआ कि अगली बार इस आयोजन के और भव्य होने की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. आयोजन के दौरान फतेह मैदान की दुर्दशा सुधारने मार्निंग क्रिकेट क्ल्ब ने खुद की लागत और प्रयत्न से करीब 10 हजार खर्च कर मैदान में पीच तैयार की और नगर की निरीह राजनीति और प्रशासन को आइना दिखाया.विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 25 हजार मिले नगदआयोजन में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए था जिसे शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों ने दिया. द्वितीय पुरस्कार कारोबारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय जैन एवं नमस्कार गारमेंट्स के संचालक प्रदीप जैन ने 25 हजार दिया. खैरागढ़ सुपर लीग के फाइनल मैच के ही दिन नया टिकरापारा निवासी क्रिकेट खिलाड़ी राकेश यादव के निधन की खबर मिलने के बाद खिलाड़ियों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खिलाड़ियों ने शोक प्रकट करने काली पट्टी लगाकर फाइनल मैच खेला. इस तरह आयोजन में खेल भावना और खिलाड़ी को सम्मान देने की नई परिपाटी भी देखने को मिली.बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला विशेष पुरस्कार प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरिज दिलीप फोटानी के द्वारा विजय सिंह को दिया गया. मैन ऑफ द मैच फाइनल का पुरस्कार तामेश्वर को दिया गया.बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार नवीन साहू को दिया गया. बेस्ट हीटर का पुरस्कार उत्कर्ष तिवारी को दिया गया. बेस्ट कैच का पुरस्कार अंकित तिवारी को दिया गया.बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार विनाद रजक गोल्डू को दिया गया. इमरजिंग प्लेयर का पुरस्कार करण यादव को दिया गया.फेयर प्ले अवार्ड का खिताब द किंग ऑफ पीच को दिया गया. फाइनल में अतिथि के रूप में व्यवसायी व भाजपा पार्षद अजय जैन, प्रदीप जैन, राजीव सिंह, हरिश सिंह, सूर्यदमन सिंह, धृतेंद्र सिंह लल्लू गुरूजी, खलील कुरैशी, इखलाक मेमन, शुभम सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह, राजू यदु सहित मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्य शौयदित्य सिंह भानु, अंकित तिवारी, विनोद रजक, लाल निकेश सिंह, विकास फोटोनी, संजू पिंजानी, नमन तिवारी, कोमल साहू, सफी रजा, रूपेंद्र साहू, शुभम शुक्ला, अनंत सिन्हा, उत्कर्ष तिवारी, विक्की गुनी, ललित तिवारी, उमेश पटेल, हेमंत, यश जैन, नितेश सिंह, अनिश सिंह, निक्की सिंह, हर्षदीप सिंह, रोहन वाल्मिक, थान सिंह, सौरभ सिंह उपस्थित रहे जिनका समूचे आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा.