Advertisement
KCG

आंधी और बारिश से उदयपुर में कई घरों के टीन शेड उड़े, कई परिवार हुये बेघर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लगातार मौसम परिवर्तन व तेज अंधड़ के चलते उदयपुर क्षेत्र में आये तेज-आंधी, बारिश से उदयपुर के दर्जनों गरीब परिवारों के घरों में लगे टीन शेड उड़ गये। इस आपदा से वे बेघर हो गये हैं। भीषण गर्मी में तापमान 40 पार चल रहा है और बिना छत के घर में रहना नामुमकिन है। इन परिवारों के रहने के लिये प्रशासन के मदद की आवश्यकता है। आंधी लगभग 35 से 40 मिनट तक लगातार चली जिससे दुकानों, घरों, शासकीय भवनों पर लगे हुये टीन शेड उड़ गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीन परिवारों को आवास दिलाने के लिये शासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में किये गये गलत आवास सर्वे के चलते अत्यंत गरीब परिवार को छोड़कर जिनकी पूछ-परख एवं पंचायत में अच्छी पकड़ होने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है। शादियों में आंधी बारिश की खललः छत्तीसगढ़ में किसान एवं मजदूर परिवार अपना कृषि कार्य समाप्त कर अपने बच्चों का विवाह करते हैं। वर्तमान में शादी का सीजन चल भी रहा है। कई ऐसे परिवार हैं जिनके घरों में शादी चल रही है। ऐसे में आंधी, बारिश से गरीब परिवार को मेहमानों के ठहरने के लिये व्यवस्था करना मुश्किल हो गया। ऐसे परिवार को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page