आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के खिलाफ किया विरोध दर्ज
जिला मुख्यालय में पहले थाली बजाकर कर चुकी हैं विरोध प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अनिश्चित कालीन हड़ताल के 19वें दिन बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने भैस के सामने बिन बजाकर अपनी मांगों के लिए शासन का ध्यान आकर्षित कराया और नारेबाजी कर अपना विरोध भी जताया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 6 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय अम्बेडकर चौक में भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी ठाकुर, लता तिवारी, रत्ना साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया, आंगनबाड़ी की कर्मचारीगण लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेर रही हैं और नवाचार के माध्यम से सरकार का विरोध भी कर रही हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी मांगे और समस्याएं सरकार के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं. लिहाज भैंस के आगे बीन बजाकर बहरी सरकार के खिलाफ विरोद दर्ज किया जा रहा है.
पहले ताली थाली बजाकर जता चुकी हैं विरोध
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने दो दिन पहले ताली थाली बजाकर अपनी मांगों के लिए शासन का ध्यान आकर्षित कराया था और नारेबाजी कर अपना विरोध भी जताया था. उनकी मांग हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित होने तक कलेक्टर रेट से मानदेय दिया जाये. शत-प्रतिशत रिक्त पदों पर पर्यवेक्षक एवं सहायिकाओं को कार्यकर्ता बनाना चाहिये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार प्राथमिक शिक्षक का दर्जा दें. मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख व सहायिकाओं को 3 लाख रूपये रिटायरमेंट के बाद दिया जावे. मासिक पेंशन ग्रेज्युटी दिया जावे व जब तक आपके पास मोबाइल और नेट नहीं है तब तक न्यूट्रीशन ट्रैकर व अन्य काम के लिए किसी प्रकार का दबाव न दें. मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एसडीएम कार्यलय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संयुक्त मंच के तत्वधान मे अनशन कर रही है.