आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार के विरोध में फूंका बिगुल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच-छत्तीसगढ़ के आह्वान पर 1 सितम्बर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तालाबंदी की जाएगी। जिले की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर सड़कों पर उतरेंगी। खैरागढ़, छुईखदान और गंडई तहसीलों में रैली और प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंच की प्रमुख मांगें हैं जीने लायक वेतन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, ग्रेज्युएटी, समूह बीमा, चिकित्सा सुविधा और सेवाओं का शासकीयकरण। संगठन का कहना है कि 50 साल से लगातार संघर्ष के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न तो कर्मचारी माना जा रहा है और न मजदूर जिससे वे बुनियादी हक से वंचित हैं। जिला अध्यक्ष लता तिवारी, सचिव बहुरा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामकली यादव और जयश्री गंधर्व (छुईखदान) ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा मांगों की अनदेखी और पदाधिकारियों पर हो रही बर्खास्तगी की कार्रवाई ने आंदोलन को मजबूर कर दिया है। उनका आरोप है कि समस्याओं के समाधान की जगह सरकार नेताओं की आवाज दबाने और डराने-धमकाने का काम कर रही है। मंच ने यह भी कहा कि विभागीय कार्यों में ऑनलाइन प्रक्रिया और तकनीकी साधनों की कमी गंभीर समस्या है। दूरदराज और वनांचल क्षेत्रों में नेट की समस्या के कारण काम पूरे नहीं हो पाते, जिससे मानदेय काट लिया जाता है। प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष लता तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर ठोस पहल नहीं की तो यह आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।

Exit mobile version