समस्या का समाधान नहीं होने पर काम बंद करने लिया निर्णय
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. असामाजिक तत्वों से परेशान सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पदस्थ चिकित्सा स्टाफ के द्वारा मंगलवार 27 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को व्यवस्था सुधारने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन में उनकी सुरक्षा के बेहतर उपाय नहीं किए गए तो मजबूरन काम बंद करना पड़ेगा। जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पदस्थ समस्त नर्स बिंदु रानी श्रीवास, खुम्मती वर्मा, जीनत वाडेकर, धनेश्वरी साहू, श्रद्धा वैष्णव, जेनी खान, संध्या वर्मा, गरिमा नागवंशी व निशा कपूर सहित वार्ड आया क्रमशः रोहणी चंद्रवंशी, सुनीता भीमटे, बसंती देवांगन व सती सारथी ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में चौकीदार और वार्ड ब्वाय भी नहीं है और कई बार ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्व शराब पीकर सिविल अस्पताल में आ जाते हैं। विशेषकर भर्ती वार्ड में सुरक्षा का पूरी तरह से अभाव है जिसके कारण कई तरह की घटनाएं हो रही है। तीन दिन के अंदर समाधान नहीं किया गया तो नर्सों के द्वारा काम बंद करने की बात कही गई है।