असमय बारिश से सोयाबीन फसल हुई बर्बाद, भीमपुरी के किसानों ने की मुआवजे की मांग

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाज़ार अतरिया। लगातार हो रही असमय बारिश ने भीमपुरी क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खरीफ सीजन की यह प्रमुख फसल खेतों में जलभराव के कारण सड़ने लगी है। कई स्थानों पर सोयाबीन की फलियों में ही अंकुरण होने लगा है जिससे पूरी फसल चौपट होने की स्थिति में पहुंच गई है। फसल खराब होने से चिंतित किसानों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल की जांच करवाने तथा क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रदान करने की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि अत्यधिक वर्षा के चलते वर्ष 2025 में ग्राम भीमपुरी की सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
किसानों का कहना है कि इस बार महंगे दामों पर खाद, बीज और दवाइयां खरीदी गई थी जिससे उत्पादन लागत पहले ही बढ़ चुकी थी। अब फसल के पूरी तरह खराब हो जाने से उन्हें लागत निकलने की भी उम्मीद नहीं है। ऐसे में किसानों के सामने कर्ज अदायगी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद किसान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से भी मिले और अपनी व्यथा बताई। इस पर विक्रांत सिंह ने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इस संबंध में स्वयं जिला प्रशासन से चर्चा कर उचित राहत दिलाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version