अवैध शराब बिक्री के लिये सुपरवाईजर करता था प्रेरित, 8 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
शराब दुकान के सुपरवाईजर को भी किया गिरतार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अवैध शराब की बिक्री के लिये प्रेरित करने वाले शासकीय शराब दुकान के सुपरवाईजर सहित अवैध शराब का परिवहन करने वाले युवक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरतार कर लिया है. आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस ने 8 पेटी अवैध शराब जप्त किया है वहीं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है. जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में खैरागढ़ पुलिस क्षेत्र के अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कर रही है. शुक्रवार 10 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्र.सीजी 07 एए 7466 में शासकीय शराब दुकान से अधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री के लिये ले जा रहा है. सूचना पर थाना खैरागढ़ की टीम रवाना हुई और मौके पर जाकर नाकाबंदी कर ट्रक को चोपड़ा पेट्रोल पंप के आगे रोका गया और चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम डिलेश कुमार पिता मेघनाथ साहू उम्र 25 वर्ष निवासी उसरीबोड़ पुलिस चौकी सुरगी का होना बताया. ट्रक की तलाशी लेने पर खाखी रंग के कार्टून में रखा कुल 08 पेटी देशी प्लेन शराब मिला जिसे बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध पूछताछ करने पर आरोपी ने देशी शराब दुकान के सुपरवाईजर हेमंत वर्मा के द्वारा देना बताया और शराब का कोई वैद्य कागजात नहीं होना बताया. बरामद शराब 08 पेटी कीमत 30720 रूपये व ट्रक कीमत 6 लाख रूपये को जप्त कर कब्जे में लिया गया. शराब परिवहन के आरोपी डिलेश कुमार के विरूद्ध धारा 34(2) तथा शराब दुकान के सुपरवाईजर आरोपी हेमंत वर्मा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 39(ग), 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चंद्रकार, प्रआर तेजान सिंह, आरक्षक डुलेश्वर साहू, संजय कौशिक, लक्ष्मण साहू, मुरली वर्मा व आशीष राय की अहम भूमिका रही.