अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथ घर से किया गिरफ्तार
पुलिस से बचने अवैध शराब को पॉलिथीन में भरकर बेचा रहा था आरोपी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथ घर से गिरफ्तार कर लिया। अवैध शराब का व्यापार करने वाला आरोपी युवक चालक निकला वह पुलिस कार्यवाही से बचने अवैध शराब को पॉलिथीन में भरकर बेच रहा था। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बसंल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं जुआ- सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। एडिशनल एसपी नेहा पांडे एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम तैयार कर इस दिशा में 17 मई को थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरुद्ध अभियान के तहत सूचना के आधार पर अधिक मात्रा मे अवैध शराब रखकर आरोपी टुमलाल वर्मा द्वारा अपने घर अंदर शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी टुमलाल वर्मा निवासी गातापारकला के घर में दबिश दी गई और टुमलाल वर्मा को उसके घर से एक सफेद रंग के बोरी मे रखे 10 लीटर के जरीकेन मे करीबन 9 लीटर जम्मु स्पेशल व्ही शराब तथा 9 नग पाऊच में भरी अंग्रेजी जम्मू स्पेशल व्ही शराब प्रत्येक मे 180 एमएल भरी हुई व एक बोतल मे करीबन 380 एमएल जम्मू स्पेशल अंग्रेजी व्ही शराब कुल मात्रा 11000 एमएल कीमती करीबन 8000रू एवं बिक्री रकम 1500रू कुल कीमती 9500रू के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं। कार्यवाही में थाना प्रभारी ठेलकाडीह धर्मेन्द्र कुमार वैष्णव, एएसआई रमेश कुमार सिन्हा, लाल सिन्हा, आर.योमन नेताम, नरेन्द्र रजक, चालक विष्णु वर्मा, म.आर. श्रद्धा सेवता का सराहनीय योगदान रहा।