अवैध शराब बिक्री करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अवैध शराब की बिक्री करने वाले युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 18 नग देशी पौवा शराब 3.240 बल्क लीटर कीमती 1440रु बिक्री रकम 200रु जुमला 1640 रुपया जप्त किया. प्रकरण जमानती होने से जमानत मुचलका मे रिहा किया गया. एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडिशनल एसपी नेहा पांडे, एसडीओपी लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु एएसपी प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है. 9 मार्च को अवैध रुप से लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते हुये मुखबिर की सूचना पर ग्राम मड़ौदा में पुलिस चौकी जालबाँधा से एक टीम बनाकर रवाना किया गया. मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही कर रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी का नाम वनय चंदेल पिता रूपेंद्र चंदेल उम्र 20 वर्ष ग्राम मड़ौदा का रहने वाला बताया आरोपी से 18 नग देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रु बिक्री रकम 200 रु जुमला कीमती 1640 रु जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैद लाइसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार् का वैध लाइसेंस नही होना लिख कर देने पर आरोपी को हिरासत मे लेकर आरोपी के कृत्य आबकारी एक्ट पाये जाने पर पुलिस चौकी जालबाँधा मे 34(1)(ब) आबकारी एक्ट क़ायम किया गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी जालबाँधा मे पदस्त सउनि एम एल भांडेकर, आर डोमार सिंह ध्रुव चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है.