सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये बुधवार 23 नवम्बर को अवैध शराब परिवहन करने वाले एक युवक के साथ नाबालिग को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लडक़े काला कपड़ा पहनकर बिना नंबर एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से देशी शराब लेकर ग्राम बाजार अतरिया की ओर जा रहे हैं. सूचना पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व मेें सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की टीम बनाकर रवाना किया गया.
बाजार अतरिया रोड ग्राम संडी के पास घेराबंदी कर आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया और वाहन को रोककर चेक किया. एक्टीवा में एक मसाला थैला जिसमें प्रिमीयम राजश्री पान मसाला लिखा था उसमें बिक्री के लिये परिवहन कर रहे 146 नग देशी प्लेन मदिरा कीमत 11 हजार 680 रुपये तथा एक्टीवा को जप्त कर आरोपी मुकेश विश्वकर्मा एवं नाबालिग बालक निवासी बाजार अतरिया को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में आबकारी एक्ट धारा 34 (2) पर न्यायालय के आदेश में ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया.
एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि कृृष्ण कुमार, सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रआर तेजान सिंह, आर डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, संजय कौशिक एवं सायबर सेल में पदस्थ सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, आर चंद्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, शिशुपाल साहू, सत्यनारायण साहू, कमलाकांत साहू की अहम भूमिका रही.