Advertisement
Uncategorized

स्वच्छ गांव और आत्मनिर्भर महिला ही विकास की असल पहचान- विक्रांत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। बाजार अतरिया में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर केंद्रित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामूहिकता का संदेश दिया कि हरियाली और स्वच्छ वातावरण ही समाज को बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है। गांव के सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित मोक्षधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विकेश गुप्ता ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अतरिया मंडल भाजपा अध्यक्ष देवकुमार सेन, सरपंच बिमला वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, जुमना नरेश कुर्रे एवं दीक्षा गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नीम, पीपल, आंवला, कटहल जैसे छायादार, फलदार और औषधीय महत्व के 150 से अधिक पौधे लगाए गए। इस दौरान विक्रांत सिंह ने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन और आश्रय भी प्रदान करते हैं। पौधारोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक निवेश है। महिला समूहों को मिली स्वच्छता साइकिलें वृक्षारोपण के साथ ही अतरिया ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह को कचरा संग्रहण के लिए साइकिल वितरित की गई। विक्रांत ने महिलाओं को साइकिल सौंपते हुए कहा कि यह पहल गांव को स्वच्छ और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। स्वच्छता सिर्फ सफाई नहीं बल्कि यह सामाजिक स्वास्थ्य और सम्मान से भी जुड़ा विषय है। कार्यक्रम में सरपंच, पंचगण, महिला समूह की बहनें और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वृक्षारोपण और स्वच्छता, दोनों ही समाज के लिए समान रूप से आवश्यक हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर प्रयास करे तो पूरा क्षेत्र एक मिसाल बन सकता है। नई ऊर्जा का संचार अतरिया में हुए इन आयोजनों ने ग्रामवासियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। एक ओर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिला वहीं दूसरी ओर महिलाओं की भागीदारी ने आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी की नई पहचान दी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page