अवैध शराब का परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

लालपुर तिराहे में घेराबंदी कर दबोचे गये आरोपी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के भीतर लालपुर वार्ड में अवैध शराब का परिवहन करते हुये तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार रविवार 4 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि लालपुर स्कूल एवं तिराह के पास अधिक मात्रा में तीन युवक अलग-अलग मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री करने परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मेें सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की अलग-अलग टीम रवाना हुई. मौके पर जाकर दोनों स्थानों पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई और लालपुर तिराहे के पास आरोपी शेख मिलतार पिता शेख मोहर्रम उम्र 48 वर्ष निवासी उदयपुर थाना छुईखदान व जय चन्द्राकर पिता स्व.सुदर्शन चन्द्राकर उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्र.5 सेठपारा छुईखदान अपने मोटर सायकल सीजी 08 एच 1630 में सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब बिक्री करने परिवहन कर रहा था जिसके कब्जे से 90 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 7 हजार 200 रुपये वहीं लालपुर स्कूल के पास आरोपी हमीद खान उर्फ दादू पिता सलीम खान निवासी उदयपुर थाना छुईखदान को पकड़ा गया

जहां आरोपी के कब्जे से 55 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 4 हजार 400 रुपये एवं बिना नंबर के मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया. पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मयाराम नेताम, बिरेन्द्र चन्द्राकर, म.प्रआर सविता वर्मा, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, संजय कौशिक एवं पुसिल कार्यालय में पदस्थ प्रआर प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह व विकाश की अहम भूमिका रही.

Exit mobile version