KCG
अवैध रूप से शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

मामले में एक नाबालिक भी शामिल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. ठेलकाडीह पुलिस ने राजनांदगांव से अवैध शराब की बड़ी खेप लाते नाबालिग सहित तीन लोगों को शराब, बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद राजनांदगांव मार्ग स्थित डूमरडीहकला हड्डी गोदाम के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही में साजन साहू, मयंक टंडन सहित एक नाबालिग को पकड़ा। जिनके पास 95 पाव व्हिस्की कुल 17.1 बल्क लीटर कीमत 11400 रू के साथ दो बाइक तीन मोबाइल और नगदी रकम 8300 रू जब्त किया। नाबालिग बालक ने आरोपियों द्वारा नाबालिग से पैसों का लालच देकर शराब का अवैध परिवहन कराने का बयान दिया। अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 78 जेजे एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी साजन साहू, मयंक टंडन को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।