अवैध धान भण्डारण: छुईखदान के मुंडाटोला में 984 क्विंटल धान जप्त

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. धान खरीदी शुरू होने के बाद राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता टीम के द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार 18 नवंबर को प्रशासनिक टीम ने जिले के ग्राम मुंडाटोला पहुंचकर यदु ट्रेडर्स के यहां छापेमार कार्यवाही की है। जानकारी अनुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम ग्राम मुंडाटोला पहुंची जहां क्षमता से अधिक धान का भंडारण करने वालेयदु ट्रेडर्स के संचालक रामखिलावन के दुकान पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 984 क्विंटल धान की जप्त की गई। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम के द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्यवाई की जा रही है।

Exit mobile version