अवैध धान भंडराण करने वाले व्यापरी से 162 क्विंटल धान जप्त
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में अवैध धान भंडारण को लेकर चल रही कार्यवाही के तहत मुढ़ीपार निवासी एक फुटकर व्यापारी से 162 क्विंटल धान जप्त की गई है। जानकारी अनुसार कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद से ही जिले में अवैध धान भंडारण को लेकर प्रशासनिक टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सोमवार 9 दिसंबर को राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा क्षमता से अधिक धान का भंडारण करने वाले ग्राम मुढ़ीपार निवासी फुटकर व्यापारी केजूराम साहू के यहां छापेमार कार्रवाई की गई जहां 407 कट्टा धान जप्त किया गया जिसका वजन 162.80 क्विंटल बताई जा रही है। ज्ञात हो कि व्यापारी केजूराम के द्वारा सेन समाज के भवन में क्षमता से धान जमा किया गया था जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम ने उसे जप्त कर लिया है।