अवैध देशी शराब के साथ मोटर साइकिल जप्त
युवक को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/गंडई-पंडरिया. मुखबीर की सूचना पर गंडई पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 10 कुम्हारपारा निवासी एक युवक को 30 नग देशी शराब व परिवहन मे प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. गंडई पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीते मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रानी बगीचा जाने वाले रास्ते पर शराब बिक्री करने अधिक मात्रा में नीले रंग के बैग में शराब रखकर मोटर सायकल से जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की और युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम मंगल तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं.10 कुम्हारपारा गंडई का रहने वाला बताया. युवक के बैग से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2400 रू. एवं शराब परिवहन मे प्रयुक्त मो0सा0 बजाज 110 सीसी क्र. सीजी 08 एपी 5416 कीमत 15000 रू. को जप्त किया गया. आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) कायम कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही में प्रआर सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक, लकेश्वर पटेल और नरेश ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है.