अवैध देशी शराब के साथ एक्टिवा मोटर सायकल जप्त

आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 28 दिसंबर को एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा गठित सायबर टीम एवं थाना छुईखदान की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम महाराटोला पुल के पास में घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी आशीष भावतेकर पिता मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी गभरा थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री के लिये परिवहन करते पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 30 पौवा अवैध देशी शराब एवं एक्टिवा वाहन कुल कीमत 37400- रु को जप्त किया आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर 29 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. कार्यवाही के दौरान सायबर सेल के अधिकारी टैलेश सिंह, प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह, आरक्षकगण चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु की भूमिका रही.

Exit mobile version