अविभाजित राजनांदगांव के स्थानीय निवासी को मिले राजगामी संपदा की जमीन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पांडादाह में श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गया। प्रस्ताव में पांडादाह में स्थित राजगामी संपदा की जमीन को छत्तीसगढ़ से बाहर के लोगो को दिया जा रहा है जिसे निविदा भरने का अधिकार केवल अविभाजित राजनंदगांव जिले के निवासी को मिलना चाहिये। राजधानी संपदा न्यास के पास हजारों एकड़ जमीन कृषि योग्य भूमि है इससे स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा तथा आर्थिक उन्नति में सहायता मिलेगी वहीं अन्य प्रस्ताव में राजगामी संपदा न्यास सक्रिय योग्यतम सदस्य को समिति का सदस्य नियुक्त किया जाये। मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं। समिति ने यह प्रस्तावित पारित किया है कि पांडादाह सहित क्षेत्र के अनेक दर्शनीय स्थलों को सम्मिलित कर प्रयत्न केंद्र की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री को आमंत्रित कर इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा। उपरोक्त प्रस्ताव के आलावा अन्य महात्वपूर्ण विषयो पर भी निर्णय पारित किया गया बैठक में समिति के अध्यक्ष पंडित मिहिर झा द्वारा समिति द्वारा संपादित कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई। नए नव नियुक्त सदस्यों ने समिति के उत्थान के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे प्रस्ताव में अंकित किया गया। बैठक में विशेष रूप से ओम झा, सतेंद्र साहू, नरोत्तम सिन्हा, रघुनाथ वर्मा, ब्रिज वर्मा, सुयश खरे ललित साहू, राजेश, संतोष, सन्नी यदु, कमलेश, नरेंद्र, बंशी, संजय, आत्मा, प्रकाश राजू यदु विशेष रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version