Advertisement
Uncategorized

अवंती विद्या मंदिर में छात्रों की नयना भिराम प्रस्तुतियों के साथ मना वार्षिकोत्सव

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। अवंती विद्या मंदिर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का वार्षिकोत्सव समारोह उत्साह अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समारोह में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि ग्रामीण अंचल में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों का मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव समारोह में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि अवंती ग्रामोदय समिति के सदस्य अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। मंच पर जंघेल पूर्व विधायक, राजेश्री त्रिपाठी जनपद अध्यक्ष खैरागढ़, रोहित जंघेल, अशोक कुमार वर्मा, दीक्षा पूर्णाचंद गुप्ता, बिमला हरप्रसाद वर्मा, सीमा गुनेश वर्मा, चितरेखा गोलू पाल, पुष्पा मनोहर साहू, रेखा जीवन साहू, केशव चंदेल, देव कुमार सेन, प्रेमसागर गुप्ता, मोतीलाल चंदेल, हरप्रसाद वर्मा, संतराम वर्मा सहित समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जंघेल ने कहा कि अवंती विद्या मंदिर ने सीमित संसाधनों के बावजूद निरंतर परिश्रम और अनुशासन के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त उदाहरण है और समाज के भविष्य को मजबूत दिशा दे रहा है।

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। नृत्य, गीत, नाट्य एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने आत्मविश्वास संस्कार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन ने विद्यार्थियों का मनोबल और ऊंचा कर दिया। अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि अवंती विद्या मंदिर केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि बच्चों में संस्कार अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास भी कर रहा है। ऐसे शिक्षण संस्थान समाज की मजबूत नींव रखते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधान पाठक उत्तम कुमार वर्मा एवं प्राचार्य झारेन्द्र ए.वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, ग्रामवासियों एवं शाला परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की। अवंती विद्या मंदिर का यह वार्षिकोत्सव समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी रहा और यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास अनुशासन और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page