Advertisement
KCG

अल्फा स्कूल में हिन्दी दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा में संचालित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर नन्हें छात्रों को हिन्दी भाषा का महत्व बताया गया। इस दौरान स्कूल में छात्रों के बीच खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कबड्डी टीम के कप्तान शेख फरहान रहे वहीं खो-खो टीम के कप्तान इशान्त वर्मा रहे। कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि हिन्दी भाषा अमेरिका सहित कई अन्य देशों में बोली जाती है वहीं सैकड़ों महाविद्यालयों में भी हिन्दी पढ़ाया जाता है। हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने में साहित्यकार मैथिलीशरण गुप्त, काका कालेलकर, हजार प्रसाद द्विवेदी जी के योगदान से भी छात्रों को अवगत कराया गया। खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य नुशरत बानो सहित शिक्षिका रोशनी निर्मलकर, रूपा यादव, नफिसा बानो, नौसीदा अली, सोनाली सिंह, रोमा निर्मलकर, श्वेता यादव, निशा नागरे व लक्ष्मी साहू उपस्थित रहीं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page