KCG
अल्फा स्कूल में नन्हें बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी का किया आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा वार्ड में संचालित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में नन्हें छात्रों के बीच मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें छात्रों ने अपनी कलाओं का बेहतर प्रदर्शन करते हुये विभिन्न थीम पर
मॉडल प्रदर्शनी बनाई जिसे शिक्षकों के द्वारा खूब सराहा गया। उक्त प्रदर्शन में स्कूल के बाल वाटिका से लेकर कक्षा 6वीं तक के लगभग सभी छात्रों ने भाग लिया था। उक्त मॉडल प्रदर्शन को लेकर छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिला और छात्रों ने अपनी बेहतर प्रतिभा को निखारते हुये नये-नये मॉडलों का प्रदर्शन किया।