विवाद के बाद खैरागढ़ कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव स्थगित

पदाधिकारियों के बिना सहमति किया जा रहा था चुनाव
प्रांतीय छग कोसरिया यादव समाज ने जारी किया निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष चुनाव को विवाद के बाद स्थगित कर दिया गया है. जानकारी अनुसार नवगठित जिला खैरागढ़ में कोसरिया यादव महासभा खैरागढ़ की संगठन व्यवस्था बनाने अध्यक्ष पद के लिये संभागीय अध्यक्ष बोधनराम यादव के द्वारा चुनाव संपन्न कराया जा रहा था जिसके लिये निर्वाचन तिथि रविवार 27 नवम्बर को निर्धारित किया गया था. उक्त चुनाव संभागीय पदाधिकारी तथा स्थानीय कोसरिया यादव महासभा जिला खैरागढ़ के पाली व सर्किल अध्यक्षों की सहमती व प्रस्ताव के बिना संपन्न कराया जा रहा था जिसका निर्णय अवैधानिक होने के चलते चुनाव तिथी व प्रक्रिया अमान्य बताते हुये प्रांतीय छग कोसरिया यादव समाज ने चुनाव को स्थगित कर दिया है.

समाज ने आदेश जारी करते हुये बताया है कि कोसरिया यादव महासभा के समस्त पदाधिकारी तथा पाली सर्किल के समस्त पदाधिकारी को बताया है कि कोसरिया यादव महासभा के खैरागढ़ चुनाव तिथि प्रदेश संगठन एवं संभागीय पदाधिकारी के आगामी आदेश तक के लिये निरस्त किया जाता है. आपसी समन्वय व सहमती से आगामी दिन व तिथि निर्धारित की जायेगी.