अब जनता को शाला प्रवेश करना चाहिए, किये जायेंगे सम्मानित : विप्लव साहू

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों हड़ताल का दौर चल रहा है जिसमें शिक्षा विभाग भी शामिल हैं. ऐसे में छात्रों और स्कूलों की पढ़ाई के साथ जनता की मानसिकता पर बुरा असर पड़ रहा है. सिविल सोसाइटी (नागरिक समाज) को आगे आकर स्कूलों में योगदान देना चाहिए। जो लोग पढ़े लिखे युवा, नेता, नागरिक और जो महिलाएं खुद को जिम्मेदार और जागरूक समझते हैं, विद्या मंदिरों में जाएं, व्यवस्था देखें, तब उनकी जिम्मेदारी नजर आएगी और समाज के सही नागरिक साबित होंगे।

किया जाएगा सम्मान

सभापति विप्लव साहू स्कूल गये, विद्यार्थियों को पढ़ाने की कोशिश किये, अब वे स्वयं समाज के सकारात्मक सहयोगियों के साथ नागरिकों को पढ़ाई पर प्रेरित और मिसाल बनने के लिए अगस्त में एक आयोजन करेंगे जिसमे स्कूलों में जाकर पढ़ाने वालों का सम्मान किया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए स्कूलों में जाकर पढ़ाते हुए अपने फोटोग्राफ्स, नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित उक्त नम्बर 9424129580 पर व्हाट्सएप करने की अपील की है.

Exit mobile version