अपहरण का शिकार हुई नाबालिक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अपहरण का शिकार हुई नाबालिक बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद किया हैं।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जानकारी अनुसार थाना खैरागढ़ क्षेत्र के प्रार्थी ने 5 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 साल कही चली गई है, जो घर वापस नही आयी है। संदेह है कि उसकी लड़की को अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। रिर्पोट पर थाना खैरागढ़ में धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडिशनल एसपी नेहा पाण्डे, एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में टीआई अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि लगातार प्रयास के बाद 10 जून को नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि आरोपी शुभम भारती के द्वारा उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण किया और दुष्कर्म किया गया। मामले में खैरागढ़ पुलिस थाने में धारा 366(क), 376(3), 376(2) (ढ) भादवि. 4,6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गयी। आरोपी शुभम भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध साक्ष्य मिले हैं जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस की सार्थक कार्यवाही में एसआई कैलाश साहू, प्रधान आरक्षक गिरीश निषाद, आरक्षकगण प्रदीप यादव, मणिशंकर वर्मा, विजय कुर्रे, धर्मेन्द्र चंद्राकर व महिला आरक्षक शिवकुमारी जगत का सराहनीय योगदान रहा।